दोस्तों, sure success hindi कम्युनिटी में, मैं विश्वनाथ पाठक आपका स्वागत करता हूँ । मैंने साइंस कॉलेज ,रायपुर से B.Sc.( maths ) करने के पश्चात छत्तीसगढ़ कॉलेज, रायपुर से M.A.(sociology) किया है। वर्तमान समय में रियल एस्टेट इन्वेस्टर और इंट्राडे शेयर ट्रेडिंग का काम करता हूँ।
इसके पहले मैं बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई और कुछ छोटे बड़े धंधो के अलावा स्टील Fabrication कार्य कर चुका हूँ। फेब्रिकेशन कार्य में गेट, ग्रिल, विंडो, स्टील अलमीरा निर्माण के साथ कृषि उपकरण (Cagewheel, Cultivator, ट्रेक्टर ट्राली) का निर्माण शामिल है। मैंने छत्तीसगढ़ी फिल्म की कथा -पटकथा भी लिखी है।
मेरे प्रमुख शौक में ब्लॉगिंग, किताबे पढ़ना, देश विदेश की सैर करना, फ़िल्में देखना, नयी पुरानी बॉलीवुड फिल्मों का संगीत सुनने के साथ नियमित योग और ध्यान (मैं OSHO friend हूँ ) शामिल है। वीकेंड में पेड़ पौधों के बीच अपने फार्म हाउस में समय बिताना मुझे बहुत पसंद है। आरोग्य प्राप्ति के लिए प्राकृतिक चिकित्सा (naturapathy) में मेरी विशेष रूचि है। प्राकृतिक चिकित्सा के साहित्य का अध्ययन करने के साथ अपने जीवन में इसे अपनाना मुझे पसंद है।
यहां आने का मेरा उद्देश्य अपनी और आपकी भाषा हिंदी में स्माल बिज़नेस, प्रॉपर्टी में निवेश और शेयर मार्केट के अपने अनुभवों को आप के साथ शेयर करना है, जो किताबी ज्ञान से अलग आपको सफलता दिलाने के साथ मोटीवेट करने में सहायक होंगे। साथ ही जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे जीने की कला, सामान्य ज्ञान (G.K.), बॉलीवुड, यात्रा (Travel), बिज़नेस एंड इन्वेस्टमेंट, शेयर मार्केट व हेल्थ संबंधी चर्चा करना है।
मेरे प्रमुख शौक में ब्लॉगिंग, किताबे पढ़ना, देश विदेश की सैर करना, फ़िल्में देखना, नयी पुरानी बॉलीवुड फिल्मों का संगीत सुनने के साथ नियमित योग और ध्यान (मैं OSHO friend हूँ ) शामिल है। वीकेंड में पेड़ पौधों के बीच अपने फार्म हाउस में समय बिताना मुझे बहुत पसंद है। आरोग्य प्राप्ति के लिए प्राकृतिक चिकित्सा (naturapathy) में मेरी विशेष रूचि है। प्राकृतिक चिकित्सा के साहित्य का अध्ययन करने के साथ अपने जीवन में इसे अपनाना मुझे पसंद है।
यहां आने का मेरा उद्देश्य अपनी और आपकी भाषा हिंदी में स्माल बिज़नेस, प्रॉपर्टी में निवेश और शेयर मार्केट के अपने अनुभवों को आप के साथ शेयर करना है, जो किताबी ज्ञान से अलग आपको सफलता दिलाने के साथ मोटीवेट करने में सहायक होंगे। साथ ही जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे जीने की कला, सामान्य ज्ञान (G.K.), बॉलीवुड, यात्रा (Travel), बिज़नेस एंड इन्वेस्टमेंट, शेयर मार्केट व हेल्थ संबंधी चर्चा करना है।
आशा है ये सफर आप लोगों को प्रैक्टिकल ज्ञान देने और प्रेरणादायी होने के कारण सफलता और जीने की कला समझने में उपयोगी सिद्ध होगी। इसी आशा और विश्वास के साथ आपके सुझावों का इंतज़ार रहेगा।
आपका - विश्वनाथ पाठक
No comments:
New comments are not allowed.